Kotdwar
कोटद्वार में जिला स्तरीय मिनी कांक्लेव का हुआ शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रही उपस्थित निवेशकों किया आमंत्रित।
कोटद्वार – उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत कोटद्वार में जिला स्तरीय मिनी कांक्लेव का शुभारंभ हुआ। जिसमें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने प्रतिभाग किया। इस बीच मंत्री आर्या के साथ लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत भी मौजूद रहे।
बता दे कि जनपद गढ़वाल में निवेश को लेकर निवेशक काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान कॉन्क्लेव में छोटी बड़ी कुल 80 कंपनियों ने 1400 करोड़ के निवेश पर हामी भरते हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। निवेशकों 80 कंपनियों में 36 जिला उद्योग केंद्र जबकि 44 कंपनियां सिडकुल में पंजीकृत है। नए उद्योगों की स्थापना में नीति -नियमो में लचीलापन व त्वरित सहयोग के लिए निवेशकों ने सरकार व जिला प्रशासन की सराहना की।
कोटद्वार में उद्योगों के लिए आवश्यक पानी की व्यवस्था हेतु कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है। इस बीच कैबिनेट मंत्री ने कॉन्क्लेव में उपस्थित निवेशकों को दिसंबर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय वैश्विक इन्वेस्टर समिट में आमंत्रित किया है।