Dehradun
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, 24 और 28 जुलाई को रहेगी छुट्टी
देहरादून: देहरादून ज़िले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सविन बंसल ने अहम आदेश जारी किए हैं।
आदेश के मुताबिक, जिले के विकास खंडवार पहले चरण का मतदान 24 जुलाई 2025 (गुरुवार) और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को होगा। मतदान के इन दिनों संबंधित विकासखंड क्षेत्रों में आने वाले सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्ध-निकायों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों, कारीगरों और मजदूरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सवेतन सार्वजनिक अवकाश मिलेगा।
इसके अलावा मतदान वाले दिन निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सभी कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे।
यह आदेश राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड के पत्र और सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखंड शासन की अधिसूचना के आधार पर जारी किया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मज़बूत बनाना है।