Dehradun
आईएसबीटी फ्लाईओवर का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण, यातायात सुगमता को लेकर दिए निर्देश…
देहरादून: देहरादून के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज आईएसबीटी फ्लाईओवर का भौतिक निरीक्षण कर क्षेत्र में यातायात सुधार की दिशा में उठाए गए नए प्रयासों का जायजा लिया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य था हाल ही में शिमला बाईपास से आने वाले वाहनों को कारगी चौक और हरिद्वार बाईपास की ओर डायवर्ट करने के लिए बनाए गए डाइवर्ट पॉइंट की कार्यप्रणाली और प्रभाव का मूल्यांकन करना।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली कि इस डाइवर्ट पॉइंट के संचालन के बाद आईएसबीटी क्षेत्र में ट्रैफिक पर क्या प्रभाव पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि इससे आईएसबीटी पर ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है और वाहनों की आवाजाही ज्यादा सुगम हुई है।
जिलाधिकारी ने फ्लाईओवर पर बनाए गए डाइवर्ट पॉइंट को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। इनमें रिफ्लेक्टर, संकेतक बोर्ड (साइन बोर्ड) और अन्य सुरक्षात्मक उपायों की तैनाती शामिल है, जिससे वाहनों की आवाजाही सुरक्षित और व्यवस्थित बनी रहे।
इस डाइवर्जन की मदद से आईएसबीटी क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने और वैकल्पिक मार्गों से ट्रैफिक को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन और पुलिस की यह संयुक्त पहल देहरादून शहर के ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
#ISBTFlyoverInspection #DehradunTrafficManagement #DiversionPointSetup #DMSSPDehradunVisit #RoadSafetyMeasures