चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस खास आयोजन के तहत, आज जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने राष्ट्रीय खेलों के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न हिस्सों में घूमकर राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, लोगो, जर्सी और टैगलाइन का प्रचार करेगा, ताकि लोगों को इस महा आयोजन से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।
राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर ‘मौली’ प्रचार वाहनों के साथ दौड़ेगा
इस आयोजन के शुभंकर ‘मौली’ को प्रचार वाहन में सवार किया गया है, जो 6 से 8 जनवरी तक जिले के विभिन्न ब्लॉकों, प्रमुख शहरों और दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में यात्रा करेगा। इस दौरान ‘मौली’ स्थानीय लोगों को 38वें राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि यह अवसर उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है और इसे खेल भूमि के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
खेलों का प्रचार-प्रसार और उत्साह
जिलाधिकारी ने बताया कि 10 जनवरी को गोपेश्वर के पुलिस मैदान में ‘पाण्डवाज शो’ का आयोजन किया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी को और ऐतिहासिक बनाया जाएगा। इस शो का आयोजन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा। प्रमोशनल वैन को जिला कार्यालय परिसर से रवाना किया गया, जो कुण्ड कॉलोनी, जीरो बैण्ड और विकास खण्ड ज्योर्तिमठ जैसे क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। यह वैन मायापुर, पीपलकोटी, टंगणी, पाखी, लंगसी, पैनी, ज्योर्तिमठ, तपोवन, बड़ागांव जैसे इलाकों में घूमकर लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करेगी।


मौली के स्वागत में उत्साह
प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाने से पहले, ‘मौली’ का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल संघों के पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने ‘मौली’ के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खेलो इंडिया सेंटर फुटबॉल और टेबल टेनिस के खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।
मशाल रैली का आयोजन
इसके अलावा, 9 जनवरी को बागेश्वर से मशाल प्राप्त कर मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जो ग्वालदम से होते हुए थराली, कुलसारी, नारायणबगड़ और कर्णप्रयाग पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद, 10 जनवरी को यह मशाल रैली गोपेश्वर के स्पोर्ट्स स्टेडियम से मन्दिर मार्ग होते हुए पुलिस मैदान तक पहुंचेगी, जहां पाण्डवाज शो का आयोजन किया जाएगा।
#Chamoli #NationalGames2025 #SportsEvent #Uttarakhand #PromotionalVan #MouliMascot #SportsInIndia #DM #PublicAwareness #GameOn #38thNationalGames #UttarakhandSports #IndianSports #GamesPromotion #PrideOfUttarakhand #MastMouli #TorchRally #Panchayat #Gopeshwar #SportsCulture