Breakingnews

डीएम सविन बंसल ने सुबह अचानक किया औचक निरीक्षण, कूड़ा उठान व्यवस्था में पाई गई कमी !

Published

on

देहरादून – जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार सुबह अचानक औचक निरीक्षण पर निकलकर अधिकारियों में हलचल मचा दी। अपर नगर आयुक्त और उप नगर आयुक्त को फोन आने के बाद अधिकारी तुरंत निरीक्षण प्वाइंट पर पहुंचे, जहां सुबह की चाय के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

डीएम ने डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए पाया कि 14 वाहनों में से चार खराब थे और 11 समय पर नहीं निकले। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वाहनों के अनुसार पेनल्टी लगाई जाए। इसके बाद, डीएम ने वाटरग्रेस और इकॉनवेस्ट मैनेजमेंट के गैराज का दौरा किया, जहां 32 वाहन कूड़ा उठान के लिए रवाना नहीं हुए थे। इस पर उन्होंने कंपनी पर जुर्माना लगाने की सख्त हिदायत दी।

डीएम ने वर्कशॉप में 18 वाहनों की स्थिति भी देखी, जिन पर उन्होंने पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, वाहन के मूवमेंट के सत्यापन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का आदेश दिया। उन्होंने खराब वाहनों को जल्द ठीक कराने और संबंधित कंपनियों की आरसी काटने के लिए भी कहा।

डीएम ने घंटाघर से सर्वे चौक, शस्त्रधारा रोड, भगत सिंह कॉलोनी, माता मंदिर रोड, और कारगी चौक का निरीक्षण करते हुए कूड़ा उठान व्यवस्थाओं का समग्र जायजा लिया। उनकी कार्रवाई से अधिकारियों में खलबली मच गई और काम की गुणवत्ता को सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

 

 

 

Advertisement

#DistrictMagistrate, #SurpriseInspection, #WasteManagement, #Penalty, #VehicleMaintenance, #dehradun, #uttarakhand  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version