मसूरी – देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल आज मसूरी पहुंचे। यह उनका डीएम बनने के बाद मसूरी का पहला दौरा था, जिसमें उन्होंने क्षेत्र की विकास योजनाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सविन बंसल ने सबसे पहले किंक्रेग पार्किंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ पार्किंग के मुद्दों पर चर्चा की और क्षेत्र की शटल सेवा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने किंक्रेग से लाइब्रेरी और मैसनिक लॉज बस अड्डे तक शटल सेवा शुरू करने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया, जिससे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके।
इसके बाद, जिलाधिकारी ने गांधी चौक, मालरोड और अंबेडकर चौक का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
#DistrictMagistrate, #Mussoorie, #Inspection, #TrafficManagement, #ShuttleService