Crime
पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरियों का दून पुलिस ने किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार….
देहरादून : देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरियों का दून पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इन घटनाओं में बंद पड़े घरों और निर्माणाधीन मकानों में चोरी की वारदातें हुई थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद किया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 20 बण्डल बिजली के तार, एक गैस सिलेंडर और पानी की टोंटियाँ बरामद की गई हैं। यह चोरी का सामान विभिन्न स्थानों से चुराया गया था और अभियुक्त इन वस्तुओं को बेचने की योजना बना रहा था।
इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त स्कूटी (संख्या: यू0के0-07-एफसी-1252) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई कड़ी मेहनत और त्वरित कार्रवाई से चोरी की वारदात का खुलासा हुआ और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।