Crime
बन्द घर मे हुई लाखो रुपये की ज्वैलरी व नगदी चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।
देहरादून – बन्द घर मे हुई लाखो रुपये की ज्वैलरी व नगदी चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।
घटना को अंजाम देने वाले गैंगस्टर सहित 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 05 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी व नगदी हुई बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तो में से एक अभियुक्त है आदतन अपराधी, पूर्व में लूट, डकैती, बलात्कार जैसे कई संगीन अपराधों में जा चुका है जेल।
अभियुक्त के विरुद्ध संगीन अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत।