Crime

स्मैक तस्करी में जुटे दंपती का सपना चूर: 3 करोड़ की स्मैक के साथ अंदर…

Published

on

रुद्रपुर/उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में पुलभट्टा पुलिस ने एक दंपती सहित तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के अनुसार, जब्त की गई स्मैक की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शानू, जो फतेहगंज पश्चिमी, बरेली का निवासी है, और काशीपुर के दंपती खुर्शीद और आसमा शामिल हैं। शानू ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक सप्लाई के लिए दंपती को सहायता करता था।

शानू पर आरोप है कि उसने पिछले तीन सालों में जिले में 30 किलोग्राम स्मैक सप्लाई की है। तीनों आरोपी बरेली से रुद्रपुर आ रहे थे और एक वेगनार कार में थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्धता के आधार पर उन्हें रोककर पूछताछ की, जिसमें उनकी स्मैक के साथ पकड़ने में सफलता मिली।

 

 

 

#Smack, #Drugtrafficking, #Arrest, #Rudrapur, #Policeoperation

Advertisement

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version