Chamoli

पहाड़ों में बढ़ रहा नशा तस्करी का जाल , 810 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार…..

Published

on

थराली : उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में नशा तस्करी की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस द्वारा तस्करी पर काबू पाने के लिए किए जा रहे लगातार चेकिंग अभियान के बीच थराली पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 810 ग्राम चरस बरामद की गई है।

थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर थराली पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज देवाल तिराहे पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, तभी एक महिला तस्कर चंद्रा को 810 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

महिला तस्कर की पहचान बागेश्वर जिले के तहसील कपकोट की रहने वाली 64 वर्षीय चंद्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बरामद चरस की कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है। महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने तथा देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि महिला तस्कर से भारी मात्रा में चरस की बरामदगी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और पुलिस अब इस तस्करी के नेटवर्क को और भी व्यापक रूप से उजागर करने की कोशिश करेगी।

नशे की तस्करी पर काबू पाने के लिए पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version