Nainital
सड़क की कमी से बीमार महिला को 5 किमी डोली में ढोकर सौ किमी गाड़ी से अस्पताल भेजा, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा !
नैनीताल: उत्तराखंड की पहाड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं का विस्तार करने के सरकार के तमाम दावों के बावजूद, गांवों के लोगों को आज भी इलाज के लिए कठिन यात्रा करनी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को धारी ब्लॉक के बिरसिंग्या गांव में सामने आया, जहां 65 वर्षीय मधुली देवी को इलाज के लिए 5 किमी दूर डोली में ढोकर सड़क तक लाया गया, फिर वहां से सौ किमी का सफर तय कर हल्द्वानी एसटीएच अस्पताल पहुंचाया गया।
गांववासियों ने आरोप लगाया कि सरकार और स्थानीय अधिकारियों की ओर से सड़क बनाने के सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे पहले, तत्कालीन डीएम सविन बंसल ने बिरसिंग्या गांव में आकर जनता दरबार लगाकर सड़क निर्माण का वादा किया था, लेकिन उनके तबादले के बाद भी यह समस्या जस की तस बनी रही।
ग्रामीणों का कहना है कि कुमाऊं कमिश्नर और वर्तमान डीएम भी इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। गांव के निवासियों ने शासन-प्रशासन से सड़क निर्माण की जल्द से जल्द स्वीकृति की मांग की है।
वहीं, लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए वन विभाग से भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है और प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। यदि केंद्र से स्वीकृति मिलती है, तो सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।
#RoadConstructionIssue, #DolledTravelforTreatment, #HealthCareAccessibility, #NainitalVillageProtest, #TransportChallengesforPatients