Kotdwar
दुगड्डा: नगर पालिका चुनाव परिणाम, 4 वार्डों में से 2 में बीजेपी और 2 में निर्दलीय की जीत, शांति बिष्ट बनीं अध्यक्ष !
दुगड्डा: दुगड्डा नगर पालिका चुनाव के परिणामों में अहम बदलाव देखने को मिला। 4 वार्डों में से 2 में भाजपा के प्रत्याशी जीते, जबकि 2 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज की।
इसके साथ ही, निर्दलीय प्रत्याशी शांति बिष्ट ने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। शांति बिष्ट की जीत से निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रभाव बढ़ा है, और उनकी अध्यक्ष पद पर ताजपोशी निश्चित हो गई है।
#Dugadda, #MunicipalElection, #BJPVictory, #IndependentCandidates, #ShantiBisht