Politics
उत्तरकाशी दौरे पर सीएम धामी, चरखा चलाकर ऊनी वस्त्रों को बढ़ावा देने का दिया सन्देश।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी दौरे पर है जहां सीएम धामी ने दीदी भुली महोत्सव में शिरकत कर डुंडा और बगोरी क्षेत्र के पारंपरिक ऊन की कताई करने वाली महिलाओं से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम धामी ने खुद चरखा को चलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऊन की कताई कर पारंपरिक ऊनी वस्त्रों को बढ़ावा देने का संदेश दिया। साथ ही डुंडा और बगोरी से पहुंची महिलाओं को चरखा चलाने और ऊन कताई की जानकारी ली।