रुड़की: हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में बीती देर रात हुई मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश अंशुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में चेकिंग अभियान चला रही है।
गौरतलब है कि 7 अप्रैल, सोमवार की देर रात भगवानपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल, जो हरचंदपुर, कोतवाली मंगलौर का निवासी है, को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान अंशुल के पैर में गोली लग गई थी और वह घायल हो गया था। वहीं, उसका साथी शिवम मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने घायल अंशुल को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां वह जनरल वार्ड के प्राइवेट रूम में इलाज करा रहा था।
मंगलवार की सुबह अंशुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वह लघुशंका के बहाने शौचालय गया था और उसी दौरान अस्पताल की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। बदमाश के फरार होने के बाद पुलिस ने तुरंत उसकी तलाश तेज कर दी है और जिलेभर में चेकिंग अभियान चला रखा है।
हरिद्वार एसएसपी, परमेंद्र डोबाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “बदमाश बाथरूम जाने के बहाने फरार हुआ है और उसकी तलाश जारी है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उसे जल्दी पकड़ लिया जाए।”
अंशुल और उसके साथी शिवम ने फरवरी में नन्हेड़ा गांव में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद से ही पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी। अब पुलिस द्वारा फरार बदमाश की तलाश को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के जल्द ही पकड़े जाने की संभावना है, और इस समय जिलेभर में जांच और छापेमारी अभियान जारी है।
#PoliceEscape #Encounter #Fugitive #RobberyIncident #Haridwar SSP