Dehradun
दशहरा जश्न: परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन, वाहन चालकों के लिए जरूरी सूचना !
देहरादून – दशहरा पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था में विशेष परिवर्तन किए गए हैं। सभी व्यवस्थाएं 12 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होंगी और कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेंगी।
शोभायात्रा की व्यवस्था
शोभायात्रा 14:00 बजे अपने गंतव्य स्थान से प्रस्थान कर 16:00 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी।
शोभायात्रा का रुट: श्री कालिका मंदिर, मोती बाजार, पल्टन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक, परेड ग्राउंड तक जाएगा।
परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा।
विक्रम/मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान:
रुट नम्बर 03: 12 अक्टूबर को बिक्रम केवल तहसील चौक तक आएंगे, उसके बाद दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे।
रुट नम्बर 05 और 08: ये विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस मोड़ दिए जाएंगे।
रुट नम्बर 02: पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस मोड़ दिए जाएंगे।
सिटी बसों के लिए ट्रैफिक प्लान:
परेड ग्राउंड से चलने वाली कैन्ट राजपुर रोड बस सेवा, 12 अक्टूबर को राजपुर रोड ओरिएंट चौक के पास से चलेगी।
क्लेमेंटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली बसें दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए जाएंगी।
रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस सेवा चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित होगी।
बैरियर व्यवस्था:
बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेट, ओरियंट चौक, लैन्सडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पैसफिक तिराहा, मनोज क्लीनिक पर बैरियर्स लगाए जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था:
सामान्य पार्किंग: रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज।
वीआईपी/अधिकारी वाहन पार्किंग: परेड ग्राउंड मंच के पीछे, दून क्लब।
वैकल्पिक पार्किंग:
सचिवालय/लॉर्ड वैंकटेश्वर/एसजीआरआर स्कूल, जनपथ मार्केट बिंदाल, महिला पॉलिटेक्निक पार्किंग सर्वे चौक, कचहरी पार्किंग/हिमालयन आर्म्स के बीच।
नोट:
वाहन चालकों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें और दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा।
दशहरा पर्व के इस अवसर पर सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
#Dussehra, #TrafficArrangement, #Procession, #Parking, #ZeroZone, #dehradun, #uttarakhand