Breakingnews
जनपद उत्तरकाशी में आज सुबह फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, आपदा प्रबंधन दल अलर्ट !
उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी में आज सुबह फिर हल्के भूकंप के झटके किए गए महसूस।
मनेरी, भटवाड़ी, और डुंडा के कुछ क्षेत्रों में दर्ज की गई हलचल।
भूकंप का केंद्र बिंदु तहसील डुंडा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य वन क्षेत्र।
भूकंप का समय प्रातः 05:47
भूकंप की तीव्रता 2.04 रिक्टर स्केल
फिलहाल किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की नही है सूचना।
जिला मुख्यालय और अन्य तहसीलों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में स्थिति सामान्य है।
प्रशासन सतर्क है और आपदा प्रबंधन दल को अलर्ट पर रखा गया है।
#Earthquake, #Uttarkashi, #MildTremors, #Dunda, #Magnitude