Dehradun
शिक्षा मंत्री का बड़ा निर्णय: महीने के अंतिम शनिवार को स्कूलों में बैग फ्री डे, बच्चों को मिलेगा खेलने का समय !
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में महीने के अंतिम शनिवार को बस्ते की छुट्टी देने का ऐलान किया है। इस दिन बच्चों को बस्ते से मुक्त रखा जाएगा और वे स्कूल में बिना बस्ते के आएंगे। यह निर्णय बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए किया गया है ताकि वे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अपनी क्षमता का विकास कर सकें।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस योजना की शुरुआत एससीईआरटी सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान की। इस अवसर पर उन्होंने गतिविधि पुस्तिका का भी विमोचन किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों को सिर्फ किताबों तक सीमित न रखकर खेल, चित्रकला, कृषि, और व्यावसायिक शिक्षा जैसी विभिन्न गतिविधियों में भी दक्ष बनाना है।
उन्होंने बताया कि विदेशों में बच्चों को इस तरह का माहौल मिलता है और अब उत्तराखंड में भी बच्चों को ऐसा खुशनुमा माहौल दिया जाएगा। इस फैसले से बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लाभ होगा और वे सीखने के नए तरीकों का अनुभव करेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षा सचिव रविनाथ रामन, महानिदेशक झरना कमठान, मिशन निदेशक एनएचएम स्वाति भदौरिया, डॉ. मुकुल सती, निजी स्कूलों के प्रबंधक और बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे।
#BagFreeDay #LastSaturdayoftheMonth #EducationMinister #ChildfriendlyEnvironment #SchoolActivities