Uttarakhand

38वें राष्ट्रीय खेलों में राफ्टिंग को शामिल करने की कवायद हुई शुरू, उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने बनाई योजना।

Published

on

नैनीताल – उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के माध्यम से अब एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा देने की योजना है। इसके लिए राष्ट्रीय खेलों में राफ्टिंग को शामिल करने की तैयारी है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने इसके लिए योजना बनाई है और जल्द ही प्रदेश सरकार को इसका प्रस्ताव देने की तैयारी की जा रही है।

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने 34 खेलों को कराए जाने पर सहमति दी है। यह सभी खेल ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त हैं। वहीं राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से अब प्रदेश के एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी जोड़ने की कवायद हो रही है। दरअसल 38वें राष्ट्रीय खेल में 38 खेल आयोजित करने की बात प्रदेश स्तर पर कही गई है। इसलिए अब चार खेलों को इसमें शामिल किए जाने की योजना है। हालांकि इस पर अभी सहमति नहीं बन सकी है, लेकिन वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स को इससे जोड़े जाने की योजना है।

दरअसल राष्ट्रीय खेल में कयाकिंग कैनोइंग, रोइंग, सेलिंग को वाटर स्पोर्ट्स के रूप में शामिल किया गया है जिनका आयोजन गूलरभोज डैम में प्रस्तावित है। वहीं प्रदेश में ऋषिकेश राफ्टिंग का सबसे बड़ा हब है। यहां हर साल हजारों लोग राफ्टिंग करने आते हैं। इसके साथ ही रामगंगा, सरयू, मोरी, यमुना नदी में भी कई जगह राफ्टिंग होती है। इसलिए राफ्टिंग को राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड ओलंपिक संघ एक योजना बनाकर खेल विभाग को जल्द देगा।

राफ्टिंग के साथ ही बीच गेम्स को भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा बनाने की योजना है। इसके लिए ऋषिकेश में आयोजन स्थल भी चिह्नित किया गया है जहां पर बीच वॉलीबाल, बीच हैंडबाल और बीच फुटबॉल को आयोजित कराया जाएगा। हालांकि यह भारतीय ओलंपिक संघ पर निर्भर रहेगा कि वह इन खेलों को अलग से इवेंट करार देगा या फिर मुख्य खेल के अंतर्गत ही शामिल करेगा।

डीके सिंह, महासचिव, उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने बताया  राष्ट्रीय खेल में एडवेंचर स्पोर्ट्स को शामिल करने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स का हब है। इसलिए उत्तराखंड ओलंपिक संघ की कोशिश राष्ट्रीय खेल में एडवेंचर स्पोर्ट्स के रूप में राफ्टिंग को भी शामिल कराने की है। इसके लिए योजना बनाकर खेल विभाग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version