टिहरी: पुलिस थाना लंबगांव के पास घास काटने गई एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं। घटना 12 बजे दिन में हुई, जब मीना देवी (55) और शारदा देवी, पट्टी भदूरा के बांसीडी गांव से पास के मजियाली तोक में घास काटने गईं थीं। इसी दौरान, गुलदार ने मीना देवी पर अचानक हमला कर दिया।
मीना देवी के चीखने की आवाज सुनकर पास में घास काट रही शारदा देवी ने तुरंत हल्ला मचाया और किसी तरह अपनी साथी को गुलदार के चंगुल से बचाया। महिलाएं घबराकर दारांती और रस्सी वहीं छोड़कर पुलिस थाने की ओर भागी। घायल महिला को परिजनों ने तुरंत सीएचसी चांद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद उच्च स्तरीय इलाज के लिए बोराड़ी रेफर कर दिया।
डॉक्टर राहुल ने बताया कि मीना देवी के हाथ पर गुलदार के नाखून के गहरे घाव के निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची।
वन रेंजर हर्षराम उनियाल ने बताया कि घायल महिला के इलाज के लिए तत्काल सहायता दी गई है और घटनास्थल के आसपास सुरक्षा के लिए छह सदस्यीय गश्त टीम तैनात की गई है। उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों से अपील की है कि वे बच्चों को अकेले बाहर न भेजें और समूह में ही घर से बाहर जाएं।
#Leopardattack, #Elderlywoman, #Injured, #Wildlifedepartment, #Rescueoperation