Dehradun

बिजली की दरों में गिरावट, नवंबर में बिल में मिलेगी राहत…

Published

on

देहरादून – उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने यानी नवंबर में फिर सस्ती बिजली देने का ऐलान किया है। इस महीने के बिजली बिल में 88 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट प्रदान की जाएगी, जो उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। यह छूट फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत दी जा रही है।

उपभोक्ताओं को 88 पैसे प्रति यूनिट की औसत छूट

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनिल कुमार ने बताया कि नियामक आयोग द्वारा तय की गई औसत खरीद लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट थी, लेकिन यूपीसीएल ने अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच औसतन 4.71 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी। इस दौरान, विद्युत क्रय लागत में 32 पैसे प्रति यूनिट (6.4 प्रतिशत) की कमी आई है, जिससे 324 करोड़ रुपये की बचत हुई। इस बचत का लाभ सीधे उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल में दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जुलाई से लेकर नवंबर तक विभिन्न महीनों में यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को राहत दी है, और इस बार नवंबर में उपभोक्ताओं को औसतन 88 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी।

सस्ती बिजली का लाभ मिलेगा इन श्रेणियों को

यूपीसीएल ने विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों के लिए बिजली दरों में छूट की घोषणा की है। छूट का लाभ अलग-अलग उपभोक्ता समूहों को मिलेगा, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है:

उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट
घरेलू 26 से 70 पैसे
गैर घरेलू 101 पैसे
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 95 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल 31 पैसे
कृषि गतिविधियां 43 पैसे
एलटी/एचटी इंडस्ट्री 94 पैसे
मिक्स लोड/रेलवे ट्रैक्शन 88 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन 84 पैसे

ऊर्जा खरीद में कमी और उपभोक्ताओं को राहत

Advertisement

अप्रैल से सितंबर तक की अवधि में यूपीसीएल ने ऊर्जा की खरीद में कमी की है, जिसके परिणामस्वरूप उसे 324 करोड़ रुपये की बचत हुई। इस बचत का लाभ उपभोक्ताओं को राहत के रूप में मिल रहा है। यूपीसीएल द्वारा हर महीने की गई बचत और छूट का उपयोग बिजली उपभोक्ताओं के हित में किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को कम लागत पर बिजली का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

नवम्बर में मिलेगी राहत

नवंबर के बिल में 104.49 करोड़ रुपये की बचत का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। यह छूट विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों में विभिन्न रूप से लागू की जाएगी। नवंबर के बिल में इस छूट का असर साफ नजर आएगा, जिससे राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

 

 

 

 

 

Advertisement

 

#ElectricityRates, #UPCLRelief, #PerUnitDiscount, #ElectricityBillReduction, #NovemberRelief 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version