Dehradun
अगले साल से उत्तराखंड में बिजली होगी महंगी, 12% बढ़ोतरी के साथ नए दरों का हो सकता है ऐलान !
देहरादून: उत्तराखंड में बिजली की दरों में फिर से वृद्धि हो सकती है। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने बोर्ड से 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास करने के बाद इसे उत्तराखंड नियामक आयोग को भेज दिया है। आयोग इस पिटीशन का अध्ययन करने के बाद इसे स्वीकार करेगा और आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा।
UPCL को अपनी पिटीशन 30 नवंबर तक फाइल करनी थी, लेकिन पहले उत्तर प्रदेश के समय से जुड़े 4300 करोड़ रुपये के मामले के कारण प्रक्रिया में देरी हुई। इसके बाद, नियामक आयोग ने निगम को 16 दिसंबर तक और फिर 26 दिसंबर तक का समय दिया था।
बृहस्पतिवार को UPCL की बोर्ड बैठक में 12 प्रतिशत बिजली दरों की बढ़ोतरी पर मुहर लग गई। इसके बाद पिटीशन नियामक आयोग को भेज दी गई है, जहां अब इसके विशेषज्ञों द्वारा इसका अध्ययन किया जा रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आयोग इस पिटीशन को स्वीकार करेगा।
इसके बाद नियामक आयोग जनसुनवाई करेगा और आने वाले सुझावों के आधार पर नई विद्युत दरें तय करेगा, जो अगले साल एक अप्रैल से लागू हो सकती हैं। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि विद्युत दरों संबंधी प्रस्ताव नियामक आयोग को भेज दिया गया है।
15 प्रतिशत तक हो सकती है बढ़ोतरी
UPCL ने 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है, जबकि यूजेवीएनएल ने अपना टैरिफ 2.33 रुपये से बढ़ाकर 2.83 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है और पिटकुल ने भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। तीनों निगमों का मिलाकर कुल बढ़ोतरी 15 प्रतिशत से ज्यादा हो सकती है। अब नियामक आयोग को इस पर अंतिम निर्णय लेना है।
#Uttarakhandelectricityhike, #PowertariffincreaseUttarakhand, #Electricityrates12%rise, #Uttarakhandnewpowerrates, #UPCLelectricitytariffproposal