Dehradun

राजधानी में रहेगी बिजली गायब, यह रहेगा पावर कट…जाने वजह

Published

on

देहरादून – राजधानी की साठ से अधिक कॉलोनियों की करीब एक लाख आबादी को बिजली कटौती के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. upcl ने सर्वे चौक से सहस्त्रत्त्धारा रोड व ट्रांसपोर्टनगर से कारगी, टर्नर रोड तक के इलाकों के लिए चार दिन का शटडाउन लेने का फैसला किया है. सर्वे चौक से सहस्त्रत्त्धारा क्रॉसिंग में सड़क चौड़ीकरण कार्य की वजह से 33 केवी लाइन और ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग की वजह से सहस्त्रत्त्धारा रोड बिजलीघर के 11 केवी रिस्पना नदी फीडर, सहस्त्रत्त्धारा रोड व एमडीडीए फीडर पर से बीस तक सुबह दस से शाम पांच बजे तक का शटडाउन घोषित किया गया है.

जिससे चूना भट्टा, रायपुर रोड, कबाड़ी मार्केट, तरला अधोईवाला, आरके पुरम, नई बस्ती, राजेश कॉलोनी, बाबा मार्केट, मयूर विहार, ऋषिनगर, बचपन स्कूल की गली, अपर अधोईवाला, शिव गिरधर कुंज, प्रगति विहार, पाल मोहल्ला, नालापानी रोड, केकेएम कॉलोनी-क्रास 5, तपोवन एन्क्लेव, विकास लोक कॉलोनी लेन 1 से 6, कानन कुंज, केवल विहार लेन ए से एफ, केवल विला, शक्ति विहार, सुमनपुरी, पाठक मार्केट, आजादनगर, आदर्श विहार, डिफेंस एन्क्लेव, रायपुर रोड, साई काम्पलेक्स, बैंक कॉलोनी, सरस्वती विहार, दून वर्ल्ड स्कूल, अपोलो स्कूल, टाइम स्क्वायर मॉल, शिवालिक अपार्टमेंट, कर्जन रोड, ब्रुकलिन स्कूल, ब्राइटलैंड, कर्नल ब्राउन स्कूल, विंडलास अपार्टमेंट, राजरानी वेवर्ली हाइट्स, फोर्टिस अस्पताल, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, विजयनगर, अधोईवाला इलाकों में उपभोक्ताओं को दिक्कत हो सकती है.

वहीं सुबह दस से शाम पांच बजे तक ट्रांसपोर्टनगर, टर्नर रोड, मोथरोवाला व कारगी बिजलीघर की टेस्टिंग एक साथ होने से बड़ा इलाका प्रभावित रहेगा. इसमें सुभाषनगर, पोस्ट ऑफिस रोड, तिब्बती कॉलोनी, नई बस्ती, ट्रांसपोर्टनगर फेज 1 व 2, जीएमएस रोड सेंट ज्यूड्स चौक तक, भुत्तोवाला चौक, चंद्रबनी चौक, श्रीराम चौक, चोयला, पट्टियोंवाला, बर्तवाल चौक, कैलाशपुर का सम्पूर्ण क्षेत्र, चंद्रबनी रोड, गंगोत्री एन्क्लेव, यमनोत्री एन्क्लेव, महेश्वरी विहार, सूर्या कुंड कॉलोनी, गौतम कुंड, शिमला बाईपास, आईएसबीटी, क्लेमनटाउन, टर्नर रोड, सहारनपुर रोड, प्रकाश लोक, हरिद्वार बाईपास, सहारनपुर रोड, सेवलाकलां, शिमला एन्क्लेव, देव लोक, पित्थूवाला, दून एन्क्लेव, मोथरोवाला, दौड़वाला, नौका, विष्णुपुरम, डांडी, बंजारावाला, बंगाली कोठी, कुंज विहार, मुस्लिम बस्ती, कारगी चांदचक, टी स्टेट आदि शामिल हैं।

1 Comment

  1. Kmtckstuth

    December 24, 2023 at 10:04 am

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version