Dehradun

उत्तराखंड: जल स्रोतों की गुणवत्ता की होगी जांच, मानसून से पहले और बाद में होगी वॉटर टेस्टिंग….

Published

on

देहरादून: जल जीवन मिशन के तहत अब उत्तराखंड में लोगों को साफ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेशभर के जल स्रोतों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। जल जीवन मिशन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि मानसून से पहले और बाद में वॉटर क्वालिटी टेस्टिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। यदि किसी स्थान पर पानी की गुणवत्ता खराब पाई जाती है, तो जल संस्थान और जल निगम 24 घंटे के भीतर समस्या का समाधान करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह निर्देश हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एपेक्स बैठक में दिए गए हैं। इसी बैठक में यह भी निर्देशित किया गया है कि जल जीवन मिशन के तहत चल रही सभी अधूरी योजनाएं दिसंबर 2026 तक पूरी कर ली जाएं। मिश्रा ने बताया कि योजनाओं की कार्य योजना और डिज़ाइन को पीएम गति शक्ति पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।

अब तक विभाग द्वारा 15,000 किलोमीटर की ड्राइंग पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है, जबकि कुल 70,000 किलोमीटर अपलोडिंग का लक्ष्य रखा गया है। मिश्रा ने कहा कि जल जीवन मिशन सिर्फ पाइपलाइन बिछाने का काम नहीं, बल्कि लोगों को स्थायी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध जल सुविधा देने का प्रयास है।

#JalJeevanMission #WaterQualityTesting #PMGatiShaktiPortal #CleanDrinkingWater #UttarakhandWaterProjects

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version