Breakingnews
कोटद्वार-दुगड्डा एनएच 534 पर आ धमका हाथी, लोगों में मची अफरा-तफरी, दोनों तरफ लगी लंबी कतारे।
कोटद्वार – पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा से कोटद्वार के बीच आज सुबह अचानक हाथी आ धमका। इससे वहां राहगीहों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हाथी ने किसी भी राहगीर पर हमला नहीं किया। वहीं हाथी को देख राहगीरों ने वाहन रास्ते में ही रोक दिए। जिससे हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने हाथी को जंगल में खदेड़ा।