केदारनाथ – 29 अक्टूबर को दोपहर करीब 12:05 बजे केदारनाथ में हिमालयन कम्पनी के हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जिला पर्यटन अधिकारी और हेलीकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी दी कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर सुरक्षित रूप से लैंड किया गया। उन्होंने बताया कि तकनीकी टीम द्वारा हेलीकॉप्टर की जांच की जा रही है, और हिमालयन कम्पनी की सेवाएं शीघ्र ही सुचारू की जाएंगी।
इस तकनीकी खराबी के कारण किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, जो कि यात्रियों और उनके परिजनों के लिए राहत की खबर है। अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
#EmergencyLanding, #HelicopterTechnicalFailure, #Kedarnath, #PassengerSafety, #AviationIncident