Crime

हरिद्वार में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ , फायरिंग में इनामी बदमाश घायल….

Published

on

रुड़की : हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की एक टीम और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना उस वक्त की है जब पुलिस टीम हसनपुर डाडा जलालपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। हालांकि, बदमाश ने फिर से पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी गोली लगने से बदमाश के दाहिने पैर में चोट आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बदमाश को तुरंत रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। मौके से पुलिस ने बदमाश की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और गोलियों के खोखे बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश की पहचान इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा के रूप में हुई है। वह सिकरौडा थाना भगवानपुर का निवासी है और गौकशी और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त था। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में कई मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही, वह 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version