Breakingnews
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों से किसानों को मिलेगा लाभ।
रुद्रपुर – सहकारिता विभाग के 44 उर्वरक गोदामों में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र खुल गए हैं। अब किसानों को एक ही छत के नीचे कृषि उपकरण, खाद, बीज, कीटनाशक मिल सकेंगे। वहीं, इन केंद्रों पर किसान विशेषज्ञों से आधुनिक खेतीबाड़ी की सलाह भी ले सकेंगे।
खेतीबाड़ी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, डीएपी, यूरिया आदि एक ही स्थान पर मिलेंगे। मिट्टी, बीज-खाद की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा। विशेषज्ञ बताएंगे डीएपी और यूरिया का उपयोग कब करना है। जिले में 92 उर्वरक गोदाम हैं, इनमें से 44 में पीएम किसान समृद्धि केंद्र खुल गए हैं। जल्द ही शेष गोदाम में भी समृद्धि केंद्र खोले जाएंगे।