चंपावत – लोहाघाट क्षेत्र के कई गांवों में लोग तेंदुए की दहशत से परेशान हैं। बुधवार को ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन देकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने गश्त बढ़ाने, पिंजरा लगाने सहित अन्य सभी उपाय करने की मांग की।
लोहाघाट क्षेत्र के गलचौड़ा, सुंई, प्रेमनगर, पाटन आदि में पिछले तीन सप्ताह तेंदुए के अक्सर नजर आने से लोग सहमे हैं। तेंदुआ कई बार सड़क पर भी नजर आया है। तेंदुए के हमले में अब तक तीन लोग मामूली रूप से चोटिल भी हो चुके हैं। दहशत की वजह से इन गांवों में लोग शाम ढलते ही घरों में दुबक रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में रजत जोशी, संजय पाटनी, चंद्रशेखर पंत, विकास गिरी आदि शामिल थे। डीएफओ आरसी कांडपाल ने लोहाघाट के वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी को गश्त बढ़ाने और अन्य जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
गोरीपार के उछैंती में तेंदुए की दहशत
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। गोरीपार के उछैंती में तेंदुए की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं। मंगलवार की रात करीब 11 बजे गांव से कुछ दूरी पर तेंदुए ने कुंदन सिंह कोश्यारी का एक खच्चर और तीन बकरियां मार दीं। इससे पूर्व भी तेंदुआ तीन बकरियों को मार चुका है। भाजपा नेता बसंती जोशी ने वन विभाग से पीड़ित व्यक्ति को जल्द मुवावजा दिलाने की मांग करते हुए तेंदुए की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।