Uttarakhand
गर्मी का अहसास , बदलते मौसम में लगातार 32 डिग्री पहुंचा तापमान।
उत्तराखंड मौसम : घटते सर्दियों के दिनों के साथ अब गर्मियों का परा हाई होता हुआ नजर आ रहा है . दोपहर कि बिलखती धुप से निजात पाने के लिए लोग अब कूलर और पंखों का सहारा लेने लगे है. दिन में गर्मी का अहसास होने लगा हैवहीं उतराखंड में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस महीने का अभी तक का सबसे अधिक तापमान बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया है।
दिन प्रतिदिन चिलचिलाती धूप को सहन कर पाना अब मुश्किल होता जा रहा है । वहीं, शाम होने के बाद सुबह 8 बजे तक मौसम में नरमी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। दिन में कड़क धूप और शाम होते ही मौसम ठंडा होने के कारण कई बार दोपहिया राहगीरों को भी समस्या झेलनी पड़ रही है।
वहीं, मौसम विभाग कि ओर से जारी किए गए तापमान कि स्तिथि में 7 मार्च से लेकर 21 मार्च तक कि अवधि में सर्वाधिक उच्च तापमान 21 मार्च का दर्शाया गया है।