देहरादून : देहरादून के परेड ग्राउंड में चल रहे चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एक्सपो के दौरान एक बड़ी घटना घटी। आयोजन स्थल के पास स्थित रसोई कॉर्नर में अचानक आग लग गई। आग सिलिंडर में लगी, जिसके कारण तंबू और वहां रखे हुए कई सामान जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग की वजह से आयोजकों को कुछ क्षति का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि इस समय उत्तराखंड में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से करीब छह हजार डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। पहले दिन के सत्रों में आयुर्वेद चिकित्सा पर विशेषज्ञों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए और विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया। सम्मेलन में 54 देशों से 350 से अधिक डेलीगेट्स ने भाग लिया।
इसके अलावा, आयुर्वेद एक्सपो में देशभर से नामी आयुर्वेद फार्मा कंपनियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है, जहां आम लोग आयुर्वेद के लाभ और उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन में आयुष मंत्रालय का सहयोग भी रहा है, और यह पहली बार है जब उत्तराखंड इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो की मेज़बानी कर रहा है।
#Dehradun #AyurvedaExpo #FireAccident #AyurvedaCongress #DehradunNews #FireBrigade #AyurvedaProducts #AyushMinistry #AyurvedaConference #DehradunUpdates #IndiaNews