Dehradun
देहरादून में फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख….
देहरादून : थाना बसंत विहार क्षेत्र के जीएमएस रोड स्थित एक फर्नीचर की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि फर्नीचर का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने देखा कि आग की लपटें तेज़ी से फैल चुकी थीं, और इसकी वजह से पास ही स्थित जिम को भी खतरा था। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिम में रखा सामान बचा लिया, लेकिन फर्नीचर की दुकान में रखा सारा माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने अपनी तरफ से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।