देहरादून: पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के बंजारावाला इलाके में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने घर के बाहर खड़े एक 25 वर्षीय युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान मोईन के रूप में हुई है, जो अपने जीजा के साथ वहीं रहकर काम करता है।
घटना दोपहर की है जब मोईन घर के बाहर खड़ा था, तभी दो युवक आए और उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसके दाहिने हाथ के ऊपर लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल मोईन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पटेलनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, गोली मारने वाले युवक मोईन के परिचित हो सकते हैं। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पटेलनगर थाना प्रभारी हरिओम चौहान ने बताया कि मोईन की हालत स्थिर है और पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
#ShootingIncident #PatelnagarDehradun #YouthShot #CriminalInvestigation #CCTVFootage