Uttarakhand

पांच वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमलाकर दिए जख्मी घाव; बची जान।

Published

on

रुद्रप्रयाग – खलिया गांव में गुलदार ने एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चा गुलदार के हमले से बुरी तरह से जख्मी हो गया। जख्मी बच्चे को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहा बच्चे का उपचार चल रहा है फ़िलहाल अभी बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस बीच बच्चे के सिर, पैर और हाथ पर गहरे जख्म हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में पिछले कुछ समय से गुलदार की दहशत बढती जा रही है।

गुलदार महिलाओं, बच्चों या पालतू पशुओं को अपना शिकार बना रहा है। अब तो स्थिति यह है कि गुलदार घर में घुस कर बच्चों को उठा रहा है। इसके कारण ग्रामीण इलाके में बच्चे कई-कई दिनों तक स्कूल नहीं जा पाते है। ऐसे में कई गांव सिर्फ इसलिए खाली हो गए कि वहां रहने वाले लोग अब गुलदार का निवाला नहीं बनना चाहते। प्रदेश में गुलदार की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, ऐसे में भोजन-पानी की तलाश गुलदारों को जंगल से रिहायशी इलाकों तक ला रही है।

वन विभाग विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अभी गुलदारों की संख्या करीब 3115 है, लेकिन जानकारों की मानें तो यह संख्या इससे कहीं अधिक है। गुलदार खूंखार और चालाक होता है, जो बहुत ही चालाकी से अपना शिकार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version