Rishikesh
दीपावली पर ऋषिकेश में सैलानियों की बाढ़: सड़कें हुईं जाम !
ऋषिकेश। दीपावली का त्योहार मनाने के लिए देशभर से सैलानी पर्यटन नगरी ऋषिकेश पहुंचने लगे हैं। पिछले दो दिनों से ऋषिकेश और मुनिकीरेती में बाहरी राज्यों के वाहनों का दबाव बढ़ गया है, जिससे शहर की रौनक बढ़ गई है।
इस समय मुनिकीरेती, तपोवन और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में होटल की बुकिंग फुल हो चुकी है। यहां कैंपिंग की भी काफी मांग देखी जा रही है, जिससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं।
दीपावली के अवसर पर बाजारों में भी खास रौनक है। खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को अच्छा लाभ हो रहा है।
ऋषिकेश में पर्यटन कारोबार तेजी से फलता-फूलता नजर आ रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार होटल बुकिंग की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है। क्षेत्र के प्रमुख होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं, जबकि अन्य होटल भी 80 से 90 प्रतिशत तक बुक हैं।
सैलानियों की यह भीड़ न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही है, बल्कि दीपावली के इस खास मौके पर शहर की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य को भी बढ़ावा दे रही है।