Accident
त्यूणी के रडू गांव में जंगल की आग ने मचाई तबाही, तीन घर जलकर राख…
देहरादून – त्यूणी तहसील के रडू गांव के खेड़ा रूपाहा में एक बड़ी आग लगने से तीन परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। यह घटना उस समय घटी जब सभी परिवार के सदस्य खेती-बागवानी के काम में व्यस्त थे और बगीचों में गए हुए थे। आग पास के जंगल से फैलकर लकड़ी से बने दो मंजिला घरों में लग गई। स्थानीय लोग आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि वे इसे नियंत्रित नहीं कर सके।
आग से प्रभावित परिवारों के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इन परिवारों ने अब प्रशासन से वित्तीय मदद की मांग की है। तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने राजस्व निरीक्षक और क्षेत्रीय उप निरीक्षक से जांच रिपोर्ट जल्द देने का आदेश दिया है।
#DehradunNews #FireDisaster #KhedaRoopaha #RaduVillage #Tyuni #DisasterRelief #WoodenHomes #FireInJungle #FamilyLoss #GovernmentHelp #TehsildarInvestigation