हरिद्वार – हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की शिकायत पर उर्मिला सनावर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुरेश राठौड़ ने आरोप लगाया है कि उर्मिला उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थीं और खुद को उनकी पत्नी बताकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर चुकी हैं।
मामले में उर्मिला सनावर के पति मुकेश शर्मा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भी उर्मिला पर ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है।