देहरादून – पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन मंत्री सतपाल और ब्यूरोक्रेसी पर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सीता सर्किट की फाइल को आगे बढ़ाते तो आज अयोध्या की तरह पौड़ी जनपद के फलस्वाड़ी गांव में वैसे ही विकास होता जैसा अयोध्या में देखने को मिल रहा है। कहा कि जब मेरे द्वारा इसको लेकर घोषणा की गई थी तब भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज थे और मौजूदा समय में भी वही हैं। वहीं उन्होंने ब्यूरोक्रेसी पर भी सवाल खड़े किए है। कहा कि अधिकारियों द्वारा भी इस मामले में सीएम को अवगत नहीं कराया गया।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2019 में पौड़ी जनपद के फलस्वाड़ी गांव में सीता सर्किट बनाने की घोषणा की थी, जहां माता सीता ने भू समाधि ली थी। यहां एकमात्र प्राचीन मंदिर महर्षि वाल्मीकि का भी साथ ही लक्ष्मण मदीर भी। जबकि उस समय कुछ बजट भी रिलीज किया गया था। तब से लेकर अब तक रत्ती भर भी यह काम आगे नहीं बढ़ पाया है। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सवाल उठाए हैं।