Dehradun
उपनल कर्मियो को पूर्व सीएम का समर्थन, हजारों की संख्या में उतरे कर्मचारी सडकों पर।
देहरादून – अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में उपनल कर्मी दून स्तिथ परेड ग्राउंड मैदान के बाहर एकत्र हुए जहां से तमाम उपनल कर्मचारियों ने पैदल मार्च करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास को घेरने का निर्णय लिया,साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत भी उपनल कर्मियों के समर्थन में खड़े दिखे,लेकिन पहले से ही मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को सुभाष रोड पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिससे आक्रोशित उपनल कर्मचारियों और पुलिस बल के बीच तीखी नोक–झोंक देखने को मिली,वही इस दौरान उपनल कर्मचारीयों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उपनल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे हैं कि हमारी एसएलपी वापस ली जाए,हम जिन पदों पर लगे हैं उन्हें अधिसंख्या घोषित किया जाए,इसके साथ ही अकस्मात मृत्यु होने पर नौकरी और मुआवजा जैसी विभिन्न मांगों को लेकर हम आज सरकार का घेराव कर रहे हैं,आगे उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है तो हम 25 हजार कर्मचारी लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे।
वही उपनल कर्मचारियों के प्रदर्शन को पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का समर्थन भी मिलता दिखा,उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ कर्मचारियों का भी शोषण कर रही है सरकार को उत्तराखंड की युवाओं से कोई भी मोह नहीं है।