Dehradun
पूर्व विधायक व भाजपा नेता पर जमीन खुर्दबुर्द करने का आरोप, एनआरआई महिला ने लगाए गंभीर आरोप !
देहरादून: पूर्व विधायक और भाजपा नेता मालचंद राणा और उत्तरकाशी जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष जसोदा राणा पर एक एनआरआई महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी जमीन को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से खुर्दबुर्द कर लिया। महिला शशि नेस्ले प्रियोटियस, जो जर्मनी की निवासी हैं, ने गढ़वाल कमिश्नर को शिकायत पत्र सौंपते हुए इस मामले की जांच की मांग की है।
महिला ने आरोप लगाया कि ओजरी गांव में खरीदी गई 125 नाली जमीन को फर्जी सहमति पत्र के माध्यम से मालचंद और जसोदा राणा ने उनके बेटे और बहू के नाम पर कर दिया। इस मामले में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने जांच के आदेश दिए हैं और बड़कोट एसडीएम ने दोनों आरोपियों को नोटिस जारी किए हैं।
मालचंद राणा, जो पूर्व में कांग्रेस और भाजपा से विधायक रह चुके हैं, और जसोदा राणा पर आरोप है कि उन्होंने इस जमीन को खुर्दबुर्द करने के लिए दस्तावेजों में हेरफेर किया।