Uttarakhand

पूर्व विधायक भीमलाल आर्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठे धरने पर, मुख्य अभियंता आर पी सिंह पर लगाए आरोप।

Published

on

देहरादून – टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भीमलाल आर्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ देहरादून में अनिश्चित कालीन धरने बैठ गए हैं। उन्होंने यह धरना PMGSY के मुख्य अभियंता आर पी सिंह के कमरे के बाहर दिया हैं। जब पूर्व विधायक अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे तब मुख्य अभियंता दफ्तर से नदारद थे, देर शाम तक भी वह अपने कार्यालय नहीं पहुंचे।

पूर्व विधायक भीमलाल का आरोप है कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत कई स्थानों पर PMGSY के तहत सड़क निर्माण कार्य हुए है। लेकिन अभी तक काश्तकारों को मुआवजा नहीं मिला है। जिसमें सिंचाई भूमि, गौशालाएं, नहर क्षतिग्रस्त हुई है। साथ ही सुरक्षा दीवार भी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बाबत कई बार मुख्य अभियंता से बातचीत हुई है और दो बार लिखित रूप में मुख्य अभियंता आरपी सिंह द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया लेकिन अभितक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने मुख्य अभियंता पर यह भी आरोप लगाया है कि जब उनको फोन किया जाता है तब वह फोन तक नहीं उठाते। उन्होंने कहा है कि इस मांग को लेकर वह धरने से तब तक नहीं उठाएंगे जब तक काश्तकारों को मुआवजा नहीं मिल जाता।

PMGSY के मुख्य अभियंता आर पी सिंह के खिलाफ पहले भी विधानसभा में विशेषाधिकार के तहत मामला उठ चुका है। यह मामला चकराता से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने उठाया था। प्रकरण के तहत विधानसभा को बताया गया था कि उन्होंने उक्त अधिकारी को 100 बार से ज्यादा फोन किया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया, आरोप यह भी था की विपक्ष के विधायकों का कार्य अधिकारी करने के लिए तैयार नहीं होते। मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारी को फटकार लगाई थी और आगामी में गलती न करने की हिदायत दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version