देहरादून – पूर्व विधायक संगठन के अध्यक्ष लखीराम जोशी ने सरकार से नाराजगी जताई है। दरअसल पूर्व विधायक संगठन ने 40 के लगभग सरकार को सुझाव दिए हैं लेकिन अभी तक किसी भी सुझाव पर कार्यवाही होते हुए नहीं दिखाई दे रही है।
संगठन का कार्यकाल 1 साल का होने जा रहा है और अभी तक कई बैठकें हो चुकी हैं जिसमे मिले सुझाव को सरकार को सौंपे गए हैं। संगठन अध्यक्ष ने बताया की प्रदेश हित के मुद्दों को लेकर सरकार को अवगत कराया गया है लेकिन किसी भी मुद्दे पर कार्यवाही न होना सरकार की कमी को दर्शाता है। सरकार बार बार जो रिटायरमेंट अधिकारियो को पुनः नियुक्त कर रही है यह सरकार का गलत फैसला है। इस कदम संगठन ने पहले भी कई बार आवाज उठाई है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है जिसको लेकर आज ज्ञापन दिया जायेगा।