हरिद्वार : हरिद्वार जिले के रुड़की में फैक्ट्री कर्मचारी को किडनैप कर उसे लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस किडनैपिंग और लूटकांड का खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया। आरोपियों के पास से लूट का सामान और वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 11 मार्च को पीड़ित अभिषेक ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि वह यूपी के सहारनपुर जिले के सरकड़ी गांव का निवासी है और सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। वह अपनी मौसी के घर बिझौली गांव में आया हुआ था। रविवार शाम को जब वह रुड़की डबल फाटक के पास फल खरीद रहा था, तभी चार बाइक सवार बदमाशों ने उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठा लिया और कुरडी गांव के जंगल में ले जाकर उसकी बाइक, मोबाइल, पर्स लूट लिया। बदमाशों ने उसे धमकी देकर वहां से फरार हो गए और पीड़ित को मंगलौर क्षेत्र में फेंककर भाग गए।
पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
अमन कुमार (23 वर्ष) – निवासी नगला एहमाद, थाना मंगलौर
विकास (25 वर्ष) – निवासी हरिजन बस्ती, रविदास मंदिर के पास, ढंडेरा, थाना कोतवाली रुड़की
कालूराम (20 वर्ष) – निवासी तेजापल प्रधान के घर के पास, ग्राम ढंडेरा, रुड़की
आशुतोष उर्फ आशु (20 वर्ष) – निवासी पानी की टंकी के पास, ढंडेरा, रुड़की
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल, घड़ी, ₹1700/- रुपये और एक तमंचा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग और लूट का मामला दर्ज कर जांच जारी है।