Dehradun
कुंभ एक्सप्रेस समेत देहरादून से चलने वाली चार ट्रेनें रद्द, यात्रियों को बढ़ी परेशानी…
देहरादून: बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड नवीनीकरण के चलते देहरादून से संचालित होने वाली चार प्रमुख ट्रेनें रद्द हो गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राप्ती गंगा एक्सप्रेस, जो देहरादून से मुजफ्फरपुर जाती थी, रद्द कर दी गई है।
इसके अलावा, देहरादून से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन 18 फरवरी तक रद्द रहेगी, वहीं कुंभ एक्सप्रेस (16, 17 और 18 फरवरी) और जनता एक्सप्रेस (16 और 18 फरवरी) भी रद्द कर दी गई हैं। इससे यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन की तलाश में परेशानी हो रही है।
वहीं, हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस 16, 17 और 18 फरवरी तक देहरादून से लखनऊ से चलेगी, और हावड़ा से लखनऊ तक ही वापस जाएगी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्री संख्या में कमी देखी गई है।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड की मरम्मत का काम चल रहा है। ट्रेनों के संचालन में रुकावट के कारण, मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन संचालन को फिर से सामान्य किया जाएगा।
#Traincancellations, #Dehraduntrains, #KumbhExpress, #Passengerissues, #Stationmaintenance