Haldwani
होटल में खाने के बाद बिना भुगतान किए फरार हुए हरियाणा के चार युवक, हल्द्वानी में पकड़े गए….
हल्द्वानी: नए साल पर घूमने आए हरियाणा के चार युवक भीमताल के एक होटल में खाना खाने के बाद बिना भुगतान किए फरार हो गए। होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने इन्हें हल्द्वानी में पकड़ा और मामले का निस्तारण किया।
सूत्रों के अनुसार, होटल मालिक ने आरोप लगाया कि चारों युवक स्कार्पियो गाड़ी से भीमताल के होटल में पहुंचे थे और खाने के बाद बिल का भुगतान किए बिना होटल से निकल गए। होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने रामपुर रोड पर इनकी गाड़ी को ट्रेस किया और उन्हें बुधवार रात टीपीनगर चौकी में पकड़ लिया।
पुलिस ने होटल मालिक के साथ समन्वय करते हुए ऑनलाइन माध्यम से तीन हजार रुपये का भुगतान कराया, जिसके बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया। हालांकि, इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह मामूली विवाद था और अब मामले का हल किया जा चुका है।