Haridwar
हरिद्वार में भूमि खरीद में धोखाधड़ी, जांच में 25 मामले सामने, प्रशासन ने शुरू की कड़ी कार्रवाई !
हरिद्वार: हरिद्वार जिला प्रशासन की भूमि खरीद-फरोख्त को लेकर चल रही जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दिल्ली, हरियाणा, यूपी और अन्य राज्यों के बाहरी लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए धोखे से जमीन खरीदी गई है। इन लोगों ने कृषि के नाम पर खरीदी गई ज़मीन पर आश्रम बना दिए, तो वहीं कहीं प्लॉटिंग करके जमीन की बिक्री की गई।
शासन के निर्देश पर हुई इस जांच में 25 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें जमीन औद्योगिक इकाई लगाने के नाम पर खरीदी गई थी, लेकिन नियत समय सीमा के बावजूद इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके अलावा, 20 मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें बाहरी लोगों ने धोखाधड़ी कर जमीन खरीदी और उस पर अवैध निर्माण या प्लॉटिंग कर दी।
जिला प्रशासन ने इन मामलों पर कड़ी कार्रवाई की बात की है। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमों के विरुद्ध जमीन खरीदने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किए जा रहे हैं। प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके।
#LandFraud, #Investigation, #Haridwar, #IllegalLandTransactions, #ExternalBuyers