Kotdwar
जल संसथान में मिलीभगत का खेल , AE रिटायरमेंट के बाद भी फाइलों पर करते रहे साइन ,जानिए पूरी कहानी…
कोटद्वार – कोटद्वार में जल संस्थान की अनियमितताओं का मामला सामने आया है, जहां कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते एक सहायक अभियंता (AE) ने रिटायरमेंट के बाद भी फाइलों पर साइन कर पेयजल कनेक्शन की अनुमति देते रहे….
AE बी.आर. चौधरी का रिटायरमेंट दिसंबर में हो गया था…लेकिन उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया, जो अगस्त में खत्म हो गया। इसके बावजूद, वे सितंबर में भी फाइलों पर साइन करते रहे और कई पेयजल कनेक्शन स्वीकृत किए। यह घटना कर्मचारियों की मिलीभगत और संस्थान की अनदेखी को उजागर करती है।
इस अनियमितता ने जल संस्थान के कर्मचारियों के बीच सवाल उठाए। क्या चौधरी वास्तव में अभी भी अधिकारिक रूप से काम कर रहे थे? उनकी साइन की गई फाइलें किसके आदेश पर थीं?
#Bigfeat, #JalSansthan, #AssistantEngineer, #kept, #signing, #files, #evenafter, #retirement, #kotdwar, #uttarakhand