Breakingnews
गणेश गोदियाल आज ग्रहण करेंगे पदभार, कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आज रविवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पदभार संभालेंंगे। इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
गणेश गोदियाल आज ग्रहण करेंगे पदभार
कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष आज पदभार ग्रहण करेंगे। बीते दिन गणेश गोदियाल ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस दौरान संगठनात्मक और राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। खड़गे से मुलाकात के बाद आज वो पदभार ग्रहण करेंगे।