Uttarakhand
गंगोत्री धाम: अक्षय तृतीया पर विधि-विधान से खुले श्री गंगोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी ने की पूजा-अर्चना…
उत्तरकाशी:अक्षय तृतीयाके पावन अवसर पर बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक विधि-विधान के साथ श्री गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से मंगलवार सुबह रवाना होकर विधिपूर्वक गंगोत्री धाम पहुंची थी, जहां विशेष पूजा-अर्चना के बाद कपाट खोले गए।
गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा 2025 की विधिवत शुरुआत हो गई है, जिससे पूरे उत्तराखंड में धार्मिक उल्लास और आस्था की लहर दौड़ गई है।
#GangotriTempleOpening #CharDhamYatraBegins #AkshayaTritiya2025 #CMDhamiPrayers #YamunotriKapaatOpening