Crime
एंबुलेंस में गांजा, इलाज नहीं – तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने की सही डिलीवरी !
रामनगर: रामनगर कोतवाली पुलिस और जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) टीम ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 58 किलो 16 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं और पर्वतीय क्षेत्र से गांजा लेकर मैदानी क्षेत्र में तस्करी करने जा रहे थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार सुबह सीतावनी वाली रोड पर वन बैराज चौकी पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पाटकोट रोड से एक सफेद रंग की मारुति ईको एंबुलेंस (नंबर UP 21 BN 0419) आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर एंबुलेंस में बैठे व्यक्ति और चालक ने दरवाजा खोलकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो पांच कट्टों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने अपना नाम रणधीर सिंह (निवासी काजीपुरा, मुरादाबाद) और दूसरे ने अरुण कुमार निगम (निवासी सत्तीखेडा, मुरादाबाद) बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया है। साथ ही, एंबुलेंस को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
#AmbulanceDrugSmuggling, #CannabisSeizure, #DrugTraffickingArrest, #PoliceDrugBust, #NarcoticsEnforcement