Dehradun
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने चार धाम यात्रा को लेकर की प्रेसवार्ता, बिना पंजीकरण वालों को यात्रा न कराने की दी सख्त हिदायत।
देहरादून – चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों के पंजीकरण की अब जांच होगी। बाद की तिथि में पंजीकरण कराने वाले वाहन अगर पहले यात्रा करते पकड़े गए तो परमिट रद्द होगा। साथ ही सख्त कार्रवाई होगी।

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने चारधाम यात्रा को लेकर बैठक की। अब तक यात्रा में आए 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। यात्रा वाले जिलों के अलावा पौड़ी और टिहरी में होल्डिंग पॉइंट भी बनेंगे। सभी जगह यात्रियों को कुछ घंटे के लिए रोका जाएगा, ताकि यात्रा में जाम जैसे हालात न हों।
यात्रा में आने से पहले पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने के लिए सभी राज्यों को पत्र भेजा जा रहा है। बिना पंजीकरण और बाद के पंजीकरण वालों को यात्रा मार्ग पर रोका जाएगा। टूर ऑपरेटर्स के साथ ही बैठक की जाएगी। बिना पंजीकरण वालों को यात्रा न कराने की सख्त हिदायत दी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की अधिक संख्या का यह भी कारण है कि जिन श्रद्धालुओं की दर्शन तिथि दूर है वह भी उस तिथि से पूर्व दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अब चेकिंग भी की जाएगी। श्रद्धालुओं से भी अनुरोध है कि अपनी दर्शन की तिथि पर ही दर्शन करें। इसके साथ ही अभी तक यात्रा के दौरान 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगातार हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। बावजूद इसके कुछ श्रद्धालु मना करने के बाद भी यात्रा कर रहे हैं।